प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चल रहे हैं उत्तर तो योगी जी चल रहे हैं दक्षिण। मोदी जी मुसलमान परिवारों को खुश करने के लिए सौगात ए मोदी बाँट रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में मामला एकदम उल्टा है। उत्तर प्रदेश में ईद के मौके पर लगातार तानाशाही फरमान ज़ारी किये जा रहे हैं। सबसे हालिया मामला मेरठ का है जहां ईद के पवित्र मौके पर भी रंग में भंग घोलने में योगी जी की सरकार ने कोई कोताही नहीं बरती है।