प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चल रहे हैं उत्तर तो योगी जी चल रहे हैं दक्षिण। मोदी जी मुसलमान परिवारों को खुश करने के लिए सौगात ए मोदी बाँट रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में मामला एकदम उल्टा है। उत्तर प्रदेश में ईद के मौके पर लगातार तानाशाही फरमान ज़ारी किये जा रहे हैं। सबसे हालिया मामला मेरठ का है जहां ईद के पवित्र मौके पर भी रंग में भंग घोलने में योगी जी की सरकार ने कोई कोताही नहीं बरती है।
मेरठ- सड़क पर नमाज पढ़ी तो पासपोर्ट-लाइसेंस होंगे रद्द! ये कैसा फरमान!
- विश्लेषण
- |
- |
- 28 Mar, 2025
मेरठ में सड़क पर नमाज अता करने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। रिपोर्टों के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने वालों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं। जानिए पूरा मामला।

मेरठ की पुलिस ने ईद-उल-फितर और रमज़ान के आखिरी शुक्रवार की अलविदा जुमा नमाज़ से पहले नमाज़ को लेकर एक सख्त चेतावनी जारी की है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी ने इस दौरान सड़क पर नमाज़ अता की तो उनके खिलाफ़ गंभीर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मेरठ पुलिस ने यह भी धमकी दी है कि जो भी लोग ऐसा करते हुए पकड़े गये उनके पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं।