योगी आदित्यनाथ क्या महाकुंभ के दौरान नाविक पिंटू महरा के 30 करोड़ रुपये कमाने का दावा कर फँस गए हैं? यह सवाल दो वजहों से उठता है। एक, पिंटू महरा के कई गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड सामने आए हैं। दूसरा, 45 दिनों में 30 करोड़ की कमाई के दावे भी सवालों के घेरे में हैं। विपक्षी दल इसपर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।