मेरठ के एक कॉलेज की प्रोफेसर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित परीक्षा में ड्यूटी से पूरी जिन्दगी के लिए रोक दिया गया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में आपत्तिजनक सवाल शामिल करने के आरोप में की गई है। यह घटना उस समय सामने आई जब सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसके बाद व्यापक विवाद शुरू हो गया।
मेरठ की प्रोफेसर ने आरएसएस पर सवाल पूछा तो परीक्षा ड्यूटी से रोका गया
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Apr, 2025
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक भर्ती परीक्षा के पेपर में RSS के बारे में आपत्तिजनक सवाल शामिल करने के बाद मेरठ के एक प्रोफेसर को परीक्षा ड्यूटी से वंचित कर दिया है। इस घटना से विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद जांच की गई और व्यापक बहस जारी है ।
