मेरठ के एक कॉलेज की प्रोफेसर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित परीक्षा में ड्यूटी से पूरी जिन्दगी के लिए रोक दिया गया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में आपत्तिजनक सवाल शामिल करने के आरोप में की गई है। यह घटना उस समय सामने आई जब सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसके बाद व्यापक विवाद शुरू हो गया।