भाषा विवाद पर अब तक केंद्र और राज्य आमने-सामने थे, लेकिन अब दो राज्यों के मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन भाषा फॉर्मूले को लेकर चल रहे विवाद पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उलझ गए हैं।
भाषा विवाद: योगी के बयान पर स्टालिन क्यों बोले- 'ब्लैक कॉमेडी की हद हो गई'?
- देश
- |
- |
- 28 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषा संबंधी बयान पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे 'राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी' करार दिया। जानें पूरा मामला।

योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक साक्षात्कार में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सरकार पर क्षेत्रीय और भाषाई विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में स्टालिन ने योगी के बयानों पर कहा कि राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु किसी भी भाषा का विरोध नहीं करता, बल्कि इसको थोपने और भाषाई अहंकार के ख़िलाफ़ खड़ा है।