भारत द्वारा नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाए जाने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि वह शांति और समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। यह बयान तब आया जब नई दिल्ली ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने समझौते के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन किया।
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार रात को एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की कई घटनाएं सामने आई हैं। हम इन उकसावे वाली कार्रवाइयों का जवाब दे रहे हैं और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।' भारत का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर लगातार गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।