उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि राज्य में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम परिवार सौ हिंदू परिवारों के बीच सुरक्षित महसूस करेगा, लेकिन इसका उल्टा संभव नहीं है। एएनआई पॉडकास्ट में आदित्यनाथ ने कहा कि 50 हिंदू 100 मुस्लिम परिवारों के बीच सुरक्षित नहीं रह सकते और इसके लिए उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण दिया, जहाँ हाल के महीनों में अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर कई हमले हुए हैं।
योगी आदित्यनाथ के इस बयान का अर्थ क्या है- 'अगर हिंदू सेफ तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं'
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Mar, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि मुस्लिम परिवार हिंदुओं के बीच सुरक्षित हैं, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदुओं की सुरक्षा पर उन्होंने सवाल किया है। योगी के इस बयान को व्यापक संदर्भों में देखने की जरूरत है। अभी तो जानिए कि योगी ने और क्या कहाः
