अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार में लगातार गिरावट आ रही है। आयोग ने भारत की जासूसी एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर सिख अलगाववादियों के खिलाफ कथित हत्या की साजिशों में शामिल होने के आरोप में प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी हुई।