अमेरिकी सरकार ने 327 अंतरराष्ट्रीय छात्रों का वीजा कैंसल कर दिया है। इनमें से आधे छात्र भारतीय हैं। वीजा कैंसल होने वाले इन छात्रों में आधे से ज़्यादा वे हैं ओपीटी यानि ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर थे। यानि वे छात्र जिन्होंने पढ़ाई पूरी कर ली थी और अब अमेरिका में वैध रूप से काम कर रहे थे।