क्या यूपी के कुशीनगर में मदनी मस्जिद के एक हिस्से को ध्वस्त करने के मामले में यूपी सरकार पर कड़ी कार्रवाई होगी? कम से कम सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा रुख से तो ऐसा ही लगता है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूपी के अधिकारियों के ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही की मांग करने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया। इसने कहा है कि क्यों न उनके ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना की कार्यवाही की जाए।