क्या यूपी के कुशीनगर में मदनी मस्जिद के एक हिस्से को ध्वस्त करने के मामले में यूपी सरकार पर कड़ी कार्रवाई होगी? कम से कम सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा रुख से तो ऐसा ही लगता है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूपी के अधिकारियों के ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना की कार्यवाही की मांग करने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया। इसने कहा है कि क्यों न उनके ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना की कार्यवाही की जाए।
कुशीनगर मस्जिद विध्वंस: यूपी सरकार पर क्यों न अवमानना कार्यवाही करें- SC
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 17 Feb, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से कुशीनगर मस्जिद विध्वंस मामले में सवाल किया है और कड़ी फटकार लगाई है। जानें इस कानूनी मामले पर पूरी रिपोर्ट।

सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फ़ैसला दिया। याचिका में आरोप लगाया गया है कि विध्वंस बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया था, जबकि शीर्ष अदालत ने अपने 13 नवंबर, 2024 के फ़ैसले में ही यह तय किया था कि पहले सूचना देना ज़रूरी है।