प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सीईसी नियुक्ति पैनल ने सोमवार को बैठक में नये सीईसी का चयन किया गया। राजीव कुमार मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार से नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक नियुक्ति को स्थगित करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई बुधवार को करेगा। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राहुल गांधी ने असहमति जताई है। मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त के पदों के लिए चुने गए पांच-पांच नामों के पैनल समिति के सदस्यों के समक्ष विचार के लिए रखे गए।
SC फ़ैसले से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन में जल्दबाज़ी क्यों?
- देश
- |
- |
- 17 Feb, 2025
सीईसी नियुक्ति पैनल की बैठक पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जानिए, इसने क्यों कहा कि सरकार को अपना अहंकार छोड़कर बैठक को स्थगित कर देना चाहिए।

कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त के उस चयन पैनल की बैठक पर आपत्ति जताई है जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश सदस्य नहीं हैं। इसने कहा है कि इस पद पर नियुक्ति के लिए क़ानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है इसलिए इस क़ानून के तहत नियुक्ति प्रक्रिया को फ़िलहाल टाल देना चाहिए। इसने कहा है कि मोदी सरकार को अहंकार त्यागकर सही प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि नए मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सदस्यता वाली चयन समिति का मौजूदा स्वरूप सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। यह बात तब कही जा रही है जब चुनाव आयोग के प्रमुख का चयन करने के लिए समिति की बैठक हुई। कांग्रेस ने कहा है कि अदालत के आदेश के अनुसार समिति में गृह मंत्री के बजाय प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होने चाहिए।