प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगने की ख़बरें आ रही हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कई रास्तों पर 300 किलोमीटर तक जाम लग गया है और इस वजह से लोग घंटों से फँसे हुए हैं। अखिलेश ने कहा है कि जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में घंटों से क़ैद हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं उनकी देखभाल का कोई इंतज़ाम नहीं है।