प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगने की ख़बरें आ रही हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कई रास्तों पर 300 किलोमीटर तक जाम लग गया है और इस वजह से लोग घंटों से फँसे हुए हैं। अखिलेश ने कहा है कि जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में घंटों से क़ैद हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं उनकी देखभाल का कोई इंतज़ाम नहीं है।
महाकुंभ के रास्ते में 300 किमी तक जाम, अव्यवस्था का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 10 Feb, 2025
महाकुंभ के रास्ते में 300 किमी लंबा जाम! अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। क्या प्रशासन इस अव्यवस्था को संभाल पाएगा? पढ़ें पूरी खबर।

अखिलेश ने कई तरह की बदइंतज़ामी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 'श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं।'