अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के ईवीएम को हैक करने योग्य बताने वाले बयान ने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस बयान ने न केवल भारत में ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक नया सियासी युद्ध भी छेड़ दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गबार्ड के बयान को आधार बनाकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। 

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने ईवीएम की प्रामाणिकता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सुरजेवाला ने कहा, 'उन्होंने बताया कि ईवीएम और पूरी प्रक्रिया को हैक किया जा सकता है। पूरी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर संदेह का गहरा बादल मंडरा रहा है। अमेरिका का मानना है कि बिना किसी अन्य प्रमाणीकरण के ईवीएम के माध्यम से किसी व्यक्ति के पक्ष में डाला गया वोट हेरफेर का कारण बन सकता है। 24 घंटे बीत चुके हैं और न तो भारत के चुनाव आयोग और न ही मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी, बीजेपी और एनडीए ने भी चुप्पी साध रखी है।'