छत्तीसगढ़ लिंचिंग मामले में पीड़ित तीसरे शख्स की भी मौत हो गयी। दो पीड़ितों की उसी दिन मौत हो गई थी जिस दिन कथित तौर पर लिंचिंग की गई थी। तीसरे शख्स सद्दाम क़ुरैशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार वह कोमा में था। लेकिन 10 दिनों तक ज़िंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। लेकिन इन दस दिनों में एक भी आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है।