छत्तीसगढ़ के एक लोकप्रिय आदिवासी नेता, और बस्तर से छह बार के विधायक रहे कवासी लखमा को कल ईडी ने भूपेश सरकार के वक्त के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है। इस चर्चित शराब घोटाले में दो हजार करोड़ से अधिक के काले कारोबार का आरोप ईडी ने अदालत में लगाया है, और इस मामले में प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक दिग्गज अफसर और कारोबारी पहले से गिरफ्तार हैं। कवासी लखमा भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री थे, और आबकारी विभाग की फाइलों पर वे बिना पढ़े दस्तखत करते थे क्योंकि वे पढऩा नहीं जानते, जाहिर तौर पर लिखना भी नहीं जानते, और सिर्फ दस्तखत करना जानते हैं।
कटघरे में कवासी लखमा नहीं, कांग्रेस पार्टी है
- छत्तीसगढ़
- |
- |
- 29 Mar, 2025

कवासी लखमा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ
छत्तीसगढ़ में एक पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता की कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी कई सवाल उठा रही है। यह सवाल कांग्रेस से भी हो रहा है। वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार की टिप्पणीः