हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को राज्य में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित 17 सीटों सहित सभी 90 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। भाजपा को 10 साल की सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। गढ़ी सांपला-किलोई में, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुडा एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की बेटी, भाजपा की मंजू हुडा के खिलाफ चुनाव लड़ ररहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा में मौजूदा कांग्रेस विधायक मेवा सिंह के खिलाफ मैदान में है। कांग्रेस प्रत्याशी और पहलवान विनेश फोगाट जुलाना में पेशेवर पहलवान और AAP उम्मीदवार कविता दलाल और भाजपा के योगेश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
ताजा अपडेट
- चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक हरियाणा में 65% मतदान हुआ है। आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान मेवात जिले में 68.28 फीसदी रहा। यमुनानगर में 67.93 फीसदी, पलवल में 67.69 फीसदी और फतेहाबाद में 67.05 फीसदी रहा।
- मेवात के नूंह इलाके में एक ही समुदाय के दो प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत होने से तनाव की सूचना है। बताया गया है कि पथराव की घटना भी हुई है।
- महम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू ने आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र के बाहर पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी और उनके समर्थकों ने उन पर और उनके निजी सहायक पर हमला किया। दांगी के बेटे बलराम दांगी महम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
हरियाणा के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आप सबको मेरी राम-राम।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2024
आज मतदान का शुभ दिन है। 10 सालों के कुशासन वाले राज का अत्याचार - किसानों, कर्मचारियों नौजवानों, पहलवानों, माताओं-बहनों, व्यापारियों, वंचित तबकों- सबने झेला है। इस कुशासन में आपसे- नौकरी, कमाई, पेंशन, राशन छीनकर, आपको खून…
- ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर ने झज्जर के मतदान केंद्र पर वोट डाला।
"इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को वोट दें। छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं... मैंने पहली बार मतदान किया।" .."
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 5, 2024
अपना पहला वोट डालने पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का बयान #Olympic pic.twitter.com/3jP5LyeOPT
- बलाली में अपना वोट डालने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कहा- "हरियाणा के सभी लोगों की उम्मीदें कांग्रेस पार्टी से बंधी हैं। हर वोट कीमती है, और हर वोट में ताकत होती है, और आज उस ताकत का उपयोग करने का दिन है... नशा, बेरोजगारी खास मुद्दे हैं। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में हम अगले पांच साल में काम करना चाहते हैं, आज बदलाव का दिन है, नई आशा जगाने का दिन है, इसलिए मैं सभी हरियाणावासियों से आग्रह करती हूं कि वे वोट करें।"
- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने लाडवा में वोट डाला। वो लाडवा से भाजपा प्रत्याशी हैं।
अंबाला : हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डाला
— News24 (@news24tvchannel) October 5, 2024
Ambala | Haryana Election | #HaryanaElection | @NayabSainiBJP pic.twitter.com/scMadm5A3C
- कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के खिलाफ चुनाव आयोग में आपत्ति जताते हुए उन्हें ट्रांसफर करने का आग्रह किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारी पर कांग्रेस के प्रति पूर्वाग्रह रखने और खुलेआम भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल का समर्थन कर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
- हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डाला।
36 बिरादरियों की सरकारः राहुल
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए एक्स पर शनिवार को लिखा-आज (5 अक्टूबर) प्रदेश में अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है - सभी प्रदेशवासियों से अपील है, बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट करें। किसानों की समृद्धि के लिए, युवाओं के रोज़गार के लिए, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए, हर वर्ग की भागीदारी के लिए, सामाजिक सुरक्षा के लिए, हर परिवार की खुशहाली के लिए कांग्रेस को दिया आपका हर वोट संविधान की रक्षा करेगा और भाजपा के अत्याचारों के विरुद्ध आपका हथियार बनेगा। हमें हरियाणा में 36 बिरादरियों की सरकार बनानी है, सबकी हिस्सेदारी वाली सरकार, न्याय की सरकार बनानी है - कांग्रेस की सरकार बनानी है।हरियाणा के मेरे भाइयों और बहनों,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2024
आज प्रदेश में अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव है - सभी प्रदेशवासियों से अपील है, बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट करें।
- किसानों की समृद्धि के लिए
- युवाओं के रोज़गार के लिए
- महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए
- हर वर्ग की… pic.twitter.com/7TRiYjS9VS
हुड्डा की अपील
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा- प्रदेश के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व- विधानसभा चुनाव की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका एक-एक वोट प्रदेश के भविष्य और उसकी दिशा को तय करेगा। आप सभी प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए वोट अवश्य करें और अपने आस-पास लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2024
अपनी राय बतायें