हरियाणा के स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 मेयर पदों पर कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माने जाने वाले रोहतक में भी बीजेपी ने बाजी मार ली। दसवां मेयर पद मानेसर में एक निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंदरजीत यादव ने जीता। वह भी बीजेपी के बागी नेता हैं। इस जीत ने बीजेपी की ताक़त को और मज़बूत किया, जबकि कांग्रेस को लगातार दूसरी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।