एमपी के शिवपुरी जिले की पिछोर मुख्यालय में लगा सिंधिया दरबार विवादों में आ गया है। दरबार में आये लोगों को सिंधिया ने सुना। कई पीड़ितों ने अपनी-अपनी समस्याओं और मांगों से जुड़े आवेदन उन्हें सौंपे। सिंधिया ने दरबार में घूम-घूमकर भी लोगों को सुना। आवेदन लिए। भरोसा दिलाया। लेकिन उसके बाद जो हुआ, उससे बीजेपी के बड़े नेता हैरान हैं। 

सिंधिया के दरबार में आवेदनों को बाद में फाड़ कर फेंक दिया गया।