गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें राज्यों के मुख्यसचिवों को निर्देश जारी किए गए। देश के 244 जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी। गृह मंत्रालय की बैठक के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक सदस्य ने कहा, "हम तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। जिन खामियों को दूर किया जाना है, उनकी पहचान कर ली गई है।"