loader

'सीएम बैठक से निकले और आधी रात छापे'; किसान नेता हिरासत में क्यों?

पंजाब में किसानों और सरकार के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। संयुक्त किसान मोर्चा यानी एसकेएम ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को किसान नेताओं के साथ हुई बैठक को बीच में ही छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने आधी रात को छापेमारी कर कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई 5 मार्च को चंडीगढ़ में प्रस्तावित किसानों के धरने से ठीक पहले की गई है। किसानों ने 'चंडीगढ़ चलो' मार्च की योजना भी बनाई है।

किसान नेताओं का दावा है कि सोमवार को बैठक में मुख्यमंत्री के साथ किसानों की मांगों पर चर्चा चल रही थी। बैठक के दौरान तीखी बहस हुई और किसानों का कहना है कि बिना किसी ठोस समाधान के मुख्यमंत्री नाराज़ होकर बैठक से चले गए। 

ताज़ा ख़बरें

सोशल मीडिया पर क्रांतिकारी किसान यूनियन के राज्य महासचिव गुरमीत सिंह मेहमा का एक बयान साझा किया जा रहा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया, 'सोमवार शाम को सबसे पहले सीएम एसकेएम नेताओं के साथ बैठक से बाहर चले गए और बाद में पुलिस ने नेताओं के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस सुबह 3 बजे फिरोजपुर में मेरे घर आई और मुझे एहतियातन गिरफ्तार कर लिया।'

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को एएनआई से कहा, 'कल रात से पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा की लगभग 35 यूनियनों के वरिष्ठ नेताओं को या तो हिरासत में ले लिया गया या नजरबंद कर दिया गया। यह लगातार तीसरी बार है जब भगवंत मान ने हमारे आंदोलन को निशाना बनाया है... वह ही पंजाब की ऐसी स्थिति के लिए ज़िम्मेदार हैं।'

एक किसान नेता ने कहा, "हमारी मांगें सुनने के बजाय सीएम ने कहा, 'जाओ, जो करना है करो,' और बैठक छोड़कर चले गए। इसके बाद रात को पुलिस ने हमारे नेताओं के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी।"

रिपोर्टों के अनुसार पंजाब पुलिस ने मंगलवार तड़के राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी की। बठिंडा, मानसा, बरनाला और संगरूर जैसे इलाकों में दर्जनों किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां के घर भी पुलिस पहुंची, लेकिन वह उस वक़्त मौजूद नहीं थे। 
बीकेयू राजेवाल के महासचिव महेश चंद्र शर्मा और बीकेयू लाखोवाल के अध्यक्ष हरिंदर सिंह लाखोवाल को भी लुधियाना और मोहाली में उनके घरों से हिरासत में लिया गया।

बीकेयू उगराहां के नेता गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस मंगलवार सुबह 4 बजे बठिंडा में उनके घर पहुंची, लेकिन किसानों के मौके पर जमा होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।

किसानों का कहना है कि यह कार्रवाई उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने की कोशिश है। बता दें कि किसानों की प्रमुख मांगों में कृषि ऋण माफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी, और फ़सल नुक़सान के लिए मुआवजा शामिल है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार किसानों की 18 सूत्री मांगें हैं, जिनमें से करीब 12 सूत्रीय मांगें राज्य से जुड़े मुद्दों से संबंधित हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 मार्च से चंडीगढ़ में अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की थी, जिसे रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया जा रहा है।

पंजाब से और ख़बरें

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, 'यह लोकतंत्र पर हमला है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें चुप कराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है।' कुछ इलाक़ों में किसानों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध भी किया।

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक्स पर एक पोस्ट में घटनाक्रम की निंदा की। उन्होंने किसान नेताओं के घरों पर पुलिस की छापेमारी का वीडियो पोस्ट करते हुए पंजाबी में कहा, 'मैं पंजाब के अहंकारी मुख्यमंत्री द्वारा किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की कड़ी निंदा करता हूं। आप सरकार इस तरह की शर्मनाक हरकतें करके लोकतंत्र का गला घोंट रही है।'

पोस्ट में लिखा है, 'कल शाम किसान नेताओं के साथ हुई बदसलूकी के लिए माफी मांगने के बजाय भगवंत मान ने उन्हें गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। भगवंत मान, सत्ता हमेशा के लिए नहीं होती, पंजाब के गौरवशाली लोग जल्द ही आपको सबक़ सिखाएंगे।'

दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि वह किसानों के साथ है, लेकिन उनकी मांगें केंद्र सरकार से जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले कहा था कि विरोध प्रदर्शन किसानों का अधिकार है, लेकिन इससे राज्य को नुक़सान नहीं होना चाहिए। हालांकि, इस घटनाक्रम पर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं और हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। इस बीच, मंगलवार को लुधियाना में संयुक्त किसान मोर्चा की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

पंजाब में किसानों और सरकार के बीच यह ताजा टकराव राज्य की सियासत को और गर्म करने वाला है। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि यह विवाद किस दिशा में जाता है।

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है।)

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें