loader
अनशन स्थल पर जगजीत सिंह दल्लेवाल

क्या सिस्टम किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान लेकर ही मानेगा?

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल, जो 24 दिनों से खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर हैं, ब्लडप्रेशर कम होने के बाद लगभग 10 मिनट के लिए बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने कहा कि किसान नेता की सेहत गिरती जा रही है और ''उनकी हालत खतरे में है।'' उन्होंने कहा कि किसान नेता को कार्डियक अरेस्ट और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर का भी खतरा है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को पंजाब के एडवोकेट से कहा कि वह राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से एक हलफनामा प्राप्त करें, जिसमें दल्लेवाल को अनशन स्थल के पास ही अस्थायी अस्पताल बनाकर शिफ्ट कर दिया जाए।

दल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर हैं और केंद्र सरकार से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगों को मानने का आग्रह कर रहे हैं। दल्लेवाल की जांच करने के बाद फाइव रिवर एनजीओ से जुड़े डॉ. नवराज ने कहा कि भूख हड़ताल के कारण ब्लडप्रेशर कम होने से दल्लेवाल बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत मालिश और इलाज किया गया, जिसके बाद उन्हें होश आ गया और फिलहाल उनकी हालत बेहद गंभीर है।

ताजा ख़बरें

पंजाब में समाना के सीनियर सीएमओ डॉ. संजीव अरोड़ा ने बताया कि जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत दिन में काफी बिगड़ गई थी। उन्होंने बताया कि राजिंदर अस्पताल, पटियाला से एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और उनके सेहत की जांच की। 

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अगुआई वाली बेंच ने पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह से कहा, "हम चाहते हैं कि मुख्य सचिव और डीजीपी दोनों शुक्रवार को एक हलफनामा दायर करें जिसमें यह वचन दिया जाए कि आप उन्हें (दल्लेवाल) अस्थायी अस्पताल में भेजेंगे और सभी जरूरी मेडिकल सहायता लगातार देंगे।" एडवोकेट जनरल ने कहा कि वो इस संबंध में पंजाब सरकार से हलफनामा ले लेंगे।

एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि किसान नेता का  “ईसीजी सामान्य था...हमने खून के नमूने ले लिए हैं...रिपोर्ट मैंने अदालत को भेज दी है। मोटे तौर पर, ब्लड रिपोर्ट में सभी पैरामीटर सीमा के भीतर हैं...।'' सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दल्लेवाल की मेडिकल जांच नहीं कराने के लिए पंजाब सरकार की खिंचाई की थी।

एडवोकेट जनरल ने कहा, ''फिलहाल, ऐसा लगता है कि स्थिति हमारे नियंत्रण में है। उनके हार्ट की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा... ब्लड के नमूने की लगभग 20 जांच की गई। ... दो पैरामीटर मामूली रूप से असामान्य हैं।' इस पर जस्टिस कांत ने पूछा कि कौन सा हिस्सा असामान्य है, एडवोकेट जनरल ने कहा, “क्रिएटिनिन थोड़ा बढ़ा हुआ है। यूरिक एसिड हाई जिसके लिए दवा की जरूरत होती है। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया है...कैंसर की स्थिति पर, हमने पाया है कि उनका पीएसए थोड़ा अधिक है लेकिन खतरनाक नहीं है।''

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी जानना चाहा कि क्या सीटी स्कैन कराया गया था। कोर्ट ने एजी से दल्लेवाल को ऑफ-साइट अस्थायी अस्पताल में ट्रांसफर करने के लिए कहा। एडवोकेट जनरल ने बेंच से कहा, ''किसानों के थोड़े से सहयोग की शर्त पर हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे।'' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “हम चाहते हैं कि सबसे पहले उन्हें मेडिकल सहायता प्रदान की जाए। उस प्राथमिकता की अनदेखी क्यों की जा रही है? हम उनकी स्वास्थ्य स्थिति और सभी स्वास्थ्य मानकों के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसा उसके कुछ परीक्षणों से गुजरने के बाद ही हो सकता है। किसी को भी हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए।''

देश से और खबरें
अदालत ने कहा- “आप (पंजाब सरकार) लोग कह रहे हैं कि वह ठीक हैं, मेडिकल डॉक्टर नहीं... डॉक्टरों का कहना है कि वह (दल्लेवाल) जांच से इनकार कर रहे हैं। क्या आप चाहते हैं कि नागरिक/पुलिस अधिकारी डॉक्टरों का कर्तव्य निभाएं? एक डॉक्टर यह कैसे बता सकता है कि जो व्यक्ति वहां पिछले 21 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा है... 73-75 साल की उम्र का गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होते हुए भी ठीक है... आप उस डॉक्टर को लाइए जो गारंटी दे कि वह बिल्कुल सही है।''
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें