किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल, जो 24 दिनों से खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर हैं, ब्लडप्रेशर कम होने के बाद लगभग 10 मिनट के लिए बेहोश हो गए।
डॉक्टरों ने कहा कि किसान नेता की सेहत गिरती जा रही है और ''उनकी हालत खतरे में है।'' उन्होंने कहा कि किसान नेता को कार्डियक अरेस्ट और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर का भी खतरा है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को पंजाब के एडवोकेट से कहा कि वह राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से एक हलफनामा प्राप्त करें, जिसमें दल्लेवाल को अनशन स्थल के पास ही अस्थायी अस्पताल बनाकर शिफ्ट कर दिया जाए।
क्या सिस्टम किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान लेकर ही मानेगा?
- देश
- |
- |
- 20 Dec, 2024
पंजाब-हरियाणा सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह की हालत चिन्ताजनक होती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी हालत पर चिन्ता जताई। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अस्थायी अस्पताल में रखकर मेडिकल सुविधाएं देने का सुझाव दिया है। लेकिन हरियाणा सरकार किसानों को दिल्ली नहीं आने देना चाहती, बेशक दल्लेवाल की जान चली जाए।
