अमरावती के कांग्रेस नगर क्षेत्र में कमलताई का घर, जिसकी दीवारें डॉ. बी. आर. आंबेडकर की तस्वीरों से सजी हैं, आज खुशी और गर्व से भरा है। 84 वर्षीय कमलताई अपने बेटे जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 14 मई को शपथ लेने की तैयारी के बीच आशीर्वाद देते थक नहीं रही हैं। वो सवाल करती हैं- “मेरे बच्चे को तो मुकद्दर का सिकंदर बनना ही चाहिए न?”
बीआर गवईः कौन हैं भारत के 52वें सीजेआई, कितने दिन इस पद पर रहेंगे
- देश
- |
- |
- 13 May, 2025
भूषण रामकृष्ण गवई अमरावती की गलियों से निकलकर सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की कुर्सी तक पहुंचे हैं। जस्टिस गवई 14 मई को 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। उनका पूरा जीवन डॉ. बी.आर. आंबेडकर से प्रेरित है।
