ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई समाप्त करने के दो दिन बाद, दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सोमवार को सीमा और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में तत्काल कमी सुनिश्चित करने के उपायों पर सहमति जताई। भारतीय डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार शाम 5 बजे अपने पाकिस्तानी डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला से बात की। यह शनिवार के बाद उनकी दूसरी बातचीत थी, जब दोनों पक्षों ने सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई थी।