अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा के करीब अड़तालीस घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को देश की मांओं और बहनों को समर्पित करके क्या अपने और अपनी सरकार के प्रायश्चित का इज़हार किया है? ये प्रायश्चित क्या उस गम्भीरतम आपराधिक प्रशासनिक लापरवाही के लिए है जो पहलगाम की सैरगाह बैसरन में 25 बेक़सूर भारतीय सैलानियों और आतंकियों को ललकारने वाले एक कश्मीरी युवक को लील गई।