प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 'टेरर और टॉक साथ-साथ नहीं चल सकते, टेरर और ट्रेड साथ-साथ नहीं हो सकते, ख़ून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।' यह बयान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। इस संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि वह अपनी धरती पर आतंकवादी ढांचे को ख़त्म नहीं करता, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। उन्होंने इस हमले को आतंकवाद का सबसे क्रूर चेहरा करार दिया। उन्होंने कहा, 'पहलगाम हमला मेरे लिए व्यक्तिगत दर्द था। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के गढ़ों को उजाड़ दिया।' इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।