फ्रांस में एक 'मास रेप' की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। पति ड्रग्स देकर दूसरे अजनबी पुरुषों से रेप कराता। 70 अलग-अलग पुरुषों को ऐसा करने के लिए आमंत्रित किया गया। एक-दो दिन, एक-दो साल नहीं, एक दशक से भी ज़्यादा समय तक। पति द्वारा दुष्कर्म कराने का तरीक़ा भी अजीबोगरीब था। पत्नी को ड्रग्स देकर रेप करने के लिए ऑनलाइन लोगों को हायर करता था। क़रीब एक साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। अब इसमें दोषियों को सजा सुनाई गई है।