loader

किसान संगठन आ रहे हैं एक मंच पर, कितना कामयाब होंगे?

किसान संगठनों की एकता के आह्वान के बाद प्रमुख किसान संगठनों की बैठक सोमवार 13 जनवरी को पटियाला जिले में हो रही है। पहले यह बैठक 15 जनवरी को तय थी। लेकिन सरकार की नीयत को देखते हुए और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की चिन्ताजनक हालत को देखते हुए यह बैठक 13 जनवरी को ही बुला ली गई। डल्लेवाल के मरणव्रत का सोमवार को 49वां दिन है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को बैठे हुए 333 दिन हो चुके हैं ! केंद्र सरकार ने किसानों को अब उनके हाल पर छोड़ दिया है।
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (राष्ट्रीय) ने केंद्र पर दबाव बनाने के लिए एकजुटता का आह्वान किया है। जिससे केंद्र पर "उनके साथ बातचीत के एक और दौर" के लिए दबाव डाला जा सके। एमएसपी सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार के पैनल, सुप्रीम कोर्ट पैनल और किसान संघ के सदस्यों के बीच मतभेद के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेता पंजाब और हरियाणा में अल-अलग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 
ताजा ख़बरें
दोनों समूह शंभू और खनौरी में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, जबकि अधिकांश अन्य यूनियनों ने दूरी बनाए रखी है। आंदोलन के कारण शंभू के पास नेशनल हाईवे बंद पड़ा है क्योंकि हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अपने राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं। हालांकि हाईवे बंद होने के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर बैरिकेडिंग करवा रखी है। यह ठीक शाहीनबाग आंदोलन के दौरान दिल्ली में भी हुआ था। दिल्ली में शाहीनबाग के पास कालिंदीकुंज पर दिल्ली पुलिस ने सड़क बंद कर दी थी और जिम्मेदार शाहीनबाग आंदोलन को ठहाराया जा रहा था। ताकि उस सड़क का इस्तेमाल करने वालों का गुस्सा आंदोलनकारियों के खिलाफ भड़के।
हाल ही में खनौरी और हरियाणा के फतेहाबाद में हुई किसान महापंचायतों से पंजाब कि कई किसान यूनियनें दूर रहीं, क्योंकि उनका कहना था कि उनसे सलाह नहीं ली गई थी। अब संयुक्त बैठक पर भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के पंजाब अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा, ''हम सोमवार को मिलेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। विचार उन सभी गुटों को एकजुट करना है जिनका उद्देश्य समान है। यदि कोई मतभेद है तो उसे सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने विस्तार से चर्चा के लिए आठ बिंदुओं का एक चार्टर पहले ही सौंप दिया है। हम अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव डालने के लिए एकता स्थापित करेंगे।”
49 दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) नेताओं ने सभी की संयुक्त बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। सोमवार की बैठक उसी सिलसिले की कड़ी है।
गुरुवार को मोगा "महापंचायत" के दौरान, राष्ट्रीय एसकेएम ने "एकता प्रस्ताव" पारित किया था, जिसमें उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों पर दबाव डालने के लिए विभिन्न यूनियनों के बीच व्यापक एकता की आवश्यकता पर जोर दिया गया था।
तीनों मंचों- राष्ट्रीय एसकेएम, एसकेएम (अराजनीतिक) और केएमएम ने शुक्रवार को एकसाथ डल्लेवाल से मुलाकात की। वहीं पर भविष्य की रणनीति तैयार करने का फैसला किया गया था। एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस मामलों को वापस लेने और 2021 में लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करना और 2020-21 में आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना समेत अन्य शामिल हैं।
फरवरी 2024 में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय और किसान नेताओं के बीच कई बार मुलाकात हुई लेकिन बातचीत बेनतीजा रही, जिसके कारण दोनों यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। किसानों के दिल्ली मार्च को भी हरियाणा पुलिस ने रोक दिया। किसानों ने दोनों बॉर्डर से जब जब दिल्ली कूच करने की कोशिश की, हरियाणा पुलिस की लाठी और पानी की बौछारों ने उन्हें रोक दिया।
देश से और खबरें

एक और किसान की मौत

फरीदकोट के गोदारा गांव के जग्गा सिंह (80) की रविवार को सरकारी राजिंदर अस्पताल, पटियाला में मौत हो गई। 10 दिन पहले खनौरी मोर्चे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें लकवा मार गया था और उन्हें इलाज के लिए राजिंदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते किसान रेशम सिंह ने खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है। हमारे पास और क्या रास्ता है। इस खबर को कथित राष्ट्रीय मीडिया ने दबा दिया था। रेशन सिंह से पहले, खन्ना के पास रतनहेड़ी गांव के 57 वर्षीय रणजोध सिंह ने 14 दिसंबर को शंभू सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कीटनाशक पी लिया था। बाद में 18 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई।
13 फरवरी को विरोध प्रदर्शन के बाद से अब तक 34 किसानों की मौत हो चुकी है, जिसमें 22 साल के शुभकरण सिंह भी शामिल हैं, आरोप है कि पिछले साल 21 फरवरी को खनौरी सीमा पर विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर पैलेट गन से गोली चलाई गई थी। हरियाणा पुलिस ने आरोपों से साफ इनकार कर दिया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें