किसान संगठनों की एकता के आह्वान के बाद प्रमुख किसान संगठनों की बैठक सोमवार 13 जनवरी को पटियाला जिले में हो रही है। पहले यह बैठक 15 जनवरी को तय थी। लेकिन सरकार की नीयत को देखते हुए और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की चिन्ताजनक हालत को देखते हुए यह बैठक 13 जनवरी को ही बुला ली गई। डल्लेवाल के मरणव्रत का सोमवार को 49वां दिन है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को बैठे हुए 333 दिन हो चुके हैं ! केंद्र सरकार ने किसानों को अब उनके हाल पर छोड़ दिया है।