रद्द की जा चुकी दिल्ली की शराब नीति को लेकर पिछले हफ्ते महालेखा परीक्षक और नियंत्रक (सीएजी) की रिपोर्ट लीक की गई। सोमवार को यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट भी जा पहुंचा। कोर्ट ने पहले तो सख्त टिप्पणियां कीं और मामले की दोबार सुनवाई दोपहर बाद फिर रख दी। दोपहर बाद जब सुनवाई शुरू हुई तो याचिकाकर्ता के वकील महेश जेठमलानी और दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने अपनी अपनी बात रखी। अब इस मामले की सुनवाई 16 जनवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। बीजेपी, आप और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट के मामले का भी विवाद खड़ा हो गया।