दिल्ली की हवा फिर से चर्चा में है, और इस बार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी के "भयंकर प्रदूषण" पर गहरी चिंता जताई है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली में केवल तीन दिन ठहरने से ही इंफेक्शन होने का खतरा है, और यह प्रदूषण दिल्लीवासियों की औसत आयु को 10 साल तक कम कर रहा है। बीजेपी ने दिल्ली राज्य के चुनाव से पहले और सरकार में आने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा किया था। क्योंकि इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार में बीजेपी दिल्ली के प्रदूषण पर पूर्व की केजरीवाल सरकार को घेरती रही है। लेकिन अब जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार है तो गडकरी ने यह मुद्दा उठा दिया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण इतना भयंकर है कि वहां तीन दिन रहने से इंफेक्शन हो सकता है। मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, दिल्ली का प्रदूषण लोगों की औसत उम्र को 10 साल तक कम कर रहा है।" गडकरी ने पहले भी दिल्ली की हवा को अपनी सेहत के लिए हानिकारक बताया था। दिसंबर 2024 में उन्होंने कहा था कि दिल्ली आने से पहले उन्हें दो घंटे प्राणायाम करना पड़ता है, क्योंकि प्रदूषण के कारण उन्हें इंफेक्शन हो जाता है।