बीजेपी नेता और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की अदालत ने दिल्ली दंगे के मामले में उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने दंगे में उनकी कथित भूमिका की आगे की जाँच का निर्देश दिया। यह वही कपिल मिश्रा हैं जिनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों और शिकायतों को पहले पुलिस साज़िश करार देती रही थी। इन कपिल मिश्रा का ही कथित तौर पर नफ़रत फैलाने वाला एक वीडियो दंगे से पहले वायरल हुआ था।
दिल्ली दंगे पर बीजेपी को झटका, कपिल मिश्रा पर FIR दर्ज करने का आदेश
- दिल्ली
- |
- 1 Apr, 2025
दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश। क्या भड़काऊ बयानबाजी बनी हिंसा की वजह? जानें उन पर क्या आरोप है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में दंगे हुए थे। राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने इस मामले में मंगलवार को आदेश पारित किया। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने कहा कि कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि शिकायत में ज़िक्र की गई घटना के संबंध में उनके ख़िलाफ़ संज्ञेय अपराध पाया गया है और इसके लिए आगे की जाँच ज़रूरी है।