loader

'पूरा इंडिया ब्लॉक वक्फ बिल के खिलाफ वोट देगा', विपक्ष की बैठक में फ़ैसला

वक्फ बिल के बहाने क्या देश को फिर से बाँटने की साजिश रची जा रही है? केंद्र सरकार के इस बिल को 'विभाजनकारी' करार देते हुए विपक्ष ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद गठबंधन की ओर से कहा गया कि पूरा इंडिया ब्लॉक कल वक्फ बिल के खिलाफ वोट देगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर विपक्ष ने एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाया है। यह विधेयक बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया जाना है और विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया है। 

इंडिया ब्लॉक की बैठक में कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि वे इस बिल का विरोध करेंगे। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'यह बिल संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करता है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।' डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी कहा, 'हम धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हैं। यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश है।'

ताज़ा ख़बरें

संसद में मंगलवार को इस पर काफी हंगामा हुआ। देश में इस मुद्दे पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं। 2 अप्रैल को लोकसभा में इस बिल को पेश करने की तैयारी है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने का फरमान सुना दिया है, तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने इस बिल को रोकने की रणनीति बनाना शुरू कर दी है।

वक्फ बिल का विवाद

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को नियंत्रित करने के लिए लाया गया ये बिल सरकार का दावा है कि पारदर्शिता लाने वाला है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "हम इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और माफिया राज को खत्म करना चाहते हैं। विपक्ष बेवजह डर फैला रहा है।" लेकिन विपक्ष इसे पूरी तरह खारिज कर रहा है। कांग्रेस, टीएमसी और अन्य दलों का कहना है कि ये बिल संविधान के खिलाफ है और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आजादी पर हमला है। मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर अपना विरोध जताया।

बीजेपी का व्हिप जारी

बीजेपी ने इस बिल को पास करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर 2 अप्रैल को संसद में मौजूद रहने का आदेश दिया है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपने सहयोगी दलों जैसे टीडीपी और जेडी(यू) से भी समर्थन जुटाने में जुटी है। एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "ये बिल हमारे लिए बहुत अहम है। हम इसे किसी भी कीमत पर पास करवाना चाहते हैं।" बीजेपी का ये कदम दिखाता है कि पार्टी इस मुद्दे पर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है।

दूसरी ओर, इंडिया ब्लॉक ने इस बिल को रोकने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस, टीएमसी, सपा और अन्य विपक्षी दल एकजुट होकर इस पर रणनीति बना रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे "संविधान पर हमला" करार दिया है, वहीं टीएमसी ने इसे "मुस्लिम विरोधी" बताया। एक विपक्षी नेता ने कहा, "हम संसद के अंदर और बाहर इस बिल का विरोध करेंगे। ये अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचलने की साजिश है।"

वक्फ बिल को लेकर सिर्फ संसद में ही नहीं, सड़क पर भी हलचल तेज हो गई है। कई मुस्लिम संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। 12 अप्रैल को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पूरे देश में प्रदर्शन की घोषणा की है।उनका कहना है कि ये बिल उनकी धार्मिक संपत्तियों को सरकार के हवाले कर देगा। वहीं, बीजेपी समर्थक इसे सुधार का कदम बता रहे हैं। किरण रिजिजू ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, "हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष भाग क्यों रहा है?"

देश से और खबरें
2 अप्रैल को लोकसभा में जब ये बिल पेश होगा, तब सियासी जंग अपने चरम पर होगी। बीजेपी का व्हिप और इंडिया ब्लॉक की बैठक से साफ है कि दोनों पक्ष अपनी-अपनी ताकत आजमाने को तैयार हैं। क्या ये बिल पास हो पाएगा या विपक्ष इसे रोक देगा? संसद में बुधवार को बड़ी रस्साकशी देखने को मिल सकती है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें