वक्फ बिल के बहाने क्या देश को फिर से बाँटने की साजिश रची जा रही है? केंद्र सरकार के इस बिल को 'विभाजनकारी' करार देते हुए विपक्ष ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद गठबंधन की ओर से कहा गया कि पूरा इंडिया ब्लॉक कल वक्फ बिल के खिलाफ वोट देगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर विपक्ष ने एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाया है। यह विधेयक बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया जाना है और विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया है।
'पूरा इंडिया ब्लॉक वक्फ बिल के खिलाफ वोट देगा', विपक्ष की बैठक में फ़ैसला
- देश
- |
- 1 Apr, 2025
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा है कि विपक्ष संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का एकजुटता से विरोध करेगा। जानिए, इस विधेयक पर सरकार और विपक्ष के बीच क्या रणनीति है।

इंडिया ब्लॉक की बैठक में कांग्रेस, डीएमके, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि वे इस बिल का विरोध करेंगे। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'यह बिल संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करता है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।' डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी कहा, 'हम धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हैं। यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश है।'