वक्फ बिल के बहाने क्या देश को फिर से बाँटने की साजिश रची जा रही है? केंद्र सरकार के इस बिल को 'विभाजनकारी' करार देते हुए विपक्ष ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद गठबंधन की ओर से कहा गया कि पूरा इंडिया ब्लॉक कल वक्फ बिल के खिलाफ वोट देगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर विपक्ष ने एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाया है। यह विधेयक बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया जाना है और विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया है।