बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक बयान से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। यूनुस ने हाल ही में कहा था कि भारत के सात बहन राज्यों यानी सेवन सिस्टर्स के लिए बांग्लादेश समुद्र तक पहुंच का 'संरक्षक' है, क्योंकि ये राज्य लैंडलॉक्ड हैं। इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित पूर्वोत्तर के नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है। हिमंत सरमा ने इसे आपत्तिजनक और निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाता है। वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे पूर्वोत्तर के लिए ख़तरनाक बताया और केंद्र की विदेश नीति पर सवाल उठाए। कुछ नेताओं ने तो यहाँ तक कहा कि 'बांग्लादेश को ही दो हिस्सों में बाँट देना चाहिए'। इससे इस विवाद ने और तूल पकड़ लिया।