वक्फ जेपीसी रिपोर्ट में असहमति नोट के कुछ हिस्से हटाने पर पर संसद में काफी हंगामा मचा। बाद में शुद्धिपत्र के जरिये कुछ हिस्से जोड़ दिये गये। लेकिन हटाये गये और बाद में जोड़े गये अंश क्या हैं। क्या उससे वक्फ संशोधन बिल पर असर पड़ेगा। जानियेः
राज्यसभा में गुरुवार 13 फरवरी को वक्फ बिल (संशोधित) पर जेपीसी रिपोर्ट को पास कर दिया गया। विपक्ष ने इस पर काफी हंगामा किया और बाद में सदन का बहिष्कार कर दिया। यही रिपोर्ट लोकसभा में भी पेश की गई और वहां भी हंगामा हुआ। विवादित जेपीसी रिपोर्ट से आपत्तियों को हटाने का आरोप विपक्ष ने लगाया है।