बहुचर्चित और विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को आखिरकार संसद की मंजूरी मिल गई है। गुरुवार की देर रात और शुक्रवार तड़के राज्यसभा ने इस विधेयक को 128-95 के मतों से पारित कर दिया। इसको लोकसभा ने एक दिन पहले ही पारित कर दिया था। इस तरह, यह विधेयक अब संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। यह विधेयक नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी विधायी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।
वक्फ बिल: लोकसभा के बाद राज्यसभा ने 128-95 से पारित किया
- देश
- |
- 4 Apr, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक अब संसद से पारित हो गया है। राज्यसभा में 128-95 मतों से पास हुआ यह विधेयक पहले ही लोकसभा में मंजूरी पा चुका था। जानें संसद में कैसे विधेयक पर बहस चली।

राज्यसभा में विधेयक के पारित होने में एनडीए के सहयोगियों के साथ-साथ कुछ गैर-इंडिया ब्लॉक दलों का समर्थन निर्णायक रहा। वक्फ संशोधन विधेयक के साथ ही राज्यसभा ने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2025 को भी पारित कर दिया।