loader

वक्फ बिल: लोकसभा के बाद राज्यसभा ने 128-95 से पारित किया

बहुचर्चित और विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को आखिरकार संसद की मंजूरी मिल गई है। गुरुवार की देर रात  और शुक्रवार तड़के राज्यसभा ने इस विधेयक को 128-95 के मतों से पारित कर दिया। इसको लोकसभा ने एक दिन पहले ही पारित कर दिया था। इस तरह, यह विधेयक अब संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। यह विधेयक नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी विधायी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।

राज्यसभा में विधेयक के पारित होने में एनडीए के सहयोगियों के साथ-साथ कुछ गैर-इंडिया ब्लॉक दलों का समर्थन निर्णायक रहा। वक्फ संशोधन विधेयक के साथ ही राज्यसभा ने मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2025 को भी पारित कर दिया।

ताज़ा ख़बरें

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद के दोनों सदनों में दो दिनों तक गहन बहस हुई। लोकसभा में बुधवार को शुरू हुई चर्चा गुरुवार की सुबह तक चली, जिसमें 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस के बाद यह विधेयक 288-232 मतों से पारित हुआ। इसके बाद गुरुवार को राज्यसभा में विधेयक पेश किया गया, जहां एक बार फिर 12 घंटे से अधिक समय तक बहस चली। 

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को स्थगित करने से पहले कहा, 'यह एक दुर्लभ अवसर है कि सदन सुबह 4:02 बजे तक चला और फिर उसी दिन 11 बजे दोबारा बैठक होगी।' इस लंबी चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

सरकार के अनुसार वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना, पारदर्शिता बढ़ाना और तकनीक आधारित प्रबंधन को लागू करना है। इसके कुछ प्रमुख प्रावधानों में शामिल हैं:

  • केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान किया गया है, जिसे सरकार ने समावेशिता के लिए जरूरी बताया।
  • विधेयक में यह सुनिश्चित किया गया है कि वक्फ घोषणा से पहले महिलाओं को उनकी विरासत मिले, साथ ही विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
  • वक्फ संपत्ति घोषित करने के लिए यह शर्त रखी गई है कि दानकर्ता कम से कम पांच साल से इस्लाम का पालन कर रहा हो।
  • सरकारी संपत्तियों को वक्फ के रूप में दावा करने की स्थिति में कलेक्टर से ऊपर के रैंक का अधिकारी जांच करेगा और अंतिम निर्णय लेगा।
  • वक्फ संस्थानों की अनिवार्य अंशदान को 7% से घटाकर 5% किया गया है, और 1 लाख रुपये से अधिक आय वाले संस्थानों का राज्य प्रायोजित ऑडिट होगा। साथ ही, एक केंद्रीकृत पोर्टल के जरिए संपत्ति प्रबंधन को स्वचालित किया जाएगा।
waqf bill passed parliament lok sabha rajya sabha - Satya Hindi

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि यह किसी भी तरह से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य गरीब और वंचित मुस्लिमों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा, 'वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है और इसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। हमने गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या को 22 में से केवल 4 तक सीमित रखा है। यह विधेयक मुस्लिम संपत्तियों में हस्तक्षेप नहीं करता, बल्कि पारदर्शिता लाता है।' रिजिजू ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे मुस्लिमों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में कहा, 'विपक्ष वोट-बैंक की राजनीति के लिए भ्रम फैला रहा है। यह विधेयक धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता, बल्कि वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकता है।'

waqf bill passed parliament lok sabha rajya sabha - Satya Hindi
विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने इस विधेयक को असंवैधानिक और मुस्लिम विरोधी करार दिया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'यह विधेयक 1995 के कानून से बहुत अलग नहीं है, सिवाय कुछ प्रावधानों के जो लोगों के अधिकारों को नष्ट करेंगे। सरकार अल्पसंख्यकों को परेशान करना चाहती है।' 
खड़गे ने सवाल उठाया, 'तिरुपति मंदिर या राम मंदिर ट्रस्ट में क्या मुस्लिम सदस्य हैं? फिर वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम क्यों?'
लोकसभा में बिल पास होने का ज़िक्र करते हुए खड़गे ने कहा, '288 मत पक्ष में और 232 विरोध में आए। इसका मतलब है कि इस विधेयक में खामियां और कमियां हैं। सरकार इसे जबरदस्ती पारित करवा रही है। वक्फ का मतलब दान होता है, धन जमा करना नहीं। दान देने वाला मुस्लिम, हिंदू या ईसाई कोई भी हो सकता है। आप अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं।' 
waqf bill passed parliament lok sabha rajya sabha - Satya Hindi

उन्होंने सरकार से अल्पसंख्यकों के लिए बजट आवंटन और ख़र्च का हिसाब मांगते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में 18,274 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें से 3,574 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए। खड़गे ने तंज कसा, 'यह गरीबों के प्रति उनकी सोच को दिखाता है।' उन्होंने आगे कहा, 'आपने वित्तीय वर्षों में आवंटन को 4700 करोड़ से घटाकर 2608 करोड़ कर दिया। क्या यही उनका कल्याण है? आप उनका बजट काट रहे हैं। यह दिखाता है कि आप अल्पसंख्यकों की आर्थिक भलाई के लिए काम नहीं कर रहे।'

देश से और ख़बरें

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे 'मंदिर-मस्जिद के नाम पर संघर्ष पैदा करने की कोशिश' बताया और लोकसभा में विधेयक की प्रति फाड़कर विरोध जताया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे 'मुस्लिमों को हाशिए पर धकेलने वाला हथियार' करार दिया।

अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास जाएगा, जिनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। इस विधेयक के लागू होने से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में बड़े बदलाव की उम्मीद है, लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक और सामाजिक बहस भी तेज होने की संभावना है। सरकार इसे गरीब मुस्लिमों के लिए एक कदम बता रही है, जबकि विपक्ष इसे संविधान और अल्पसंख्यक अधिकारों पर हमला करार दे रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें