पहलगाम हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच अब भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया है। इसने ताज़ा स्वदेशी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस सूरत से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल MR-SAM का सफल परीक्षण किया। यह क़दम न केवल भारत की नौसैनिक क्षमताओं को दिखाता है, बल्कि क्षेत्रीय तनाव के बीच एक संदेश भी देता है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा है और अरब सागर में 24-25 अप्रैल को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण की घोषणा की है। इसे भारत ने गंभीरता से लिया है। यह घटनाक्रम तब चला है जब एक दिन पहले ही भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है। जवाब में पाकिस्तान ने भी गुरुवार को शिमला समझौता निलंबित करने जैसे कई फ़ैसले लिए हैं।