क्या पहलगाम आतंकी हमले के लिए ज़िम्मेदार 'खुफिया नाकामी' और 'सुरक्षा चूकों' पर बात हो पाएगी? कम से कम कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी ने इस हमले को पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित बताते हुए खुफिया विफलताओं और सुरक्षा चूकों की जांच की मांग की है।

कांग्रेस ने अपनी आपातकालीन बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से लैस एक अति-सुरक्षित क्षेत्र माने जाते वाले पहलगाम में इतना बड़ा हमला खुफिया और सुरक्षा तंत्र की विफलता को दिखाता है। पार्टी ने केंद्र सरकार से इस मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जाँच की मांग की है।