पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया और अब सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार का चौंकाने वाला कबूलनामा सामने आया है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि बैठक में सरकार ने माना है कि सुरक्षा चूक हुई। हालाँकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विपक्ष ने इस चूक को लेकर सरकार पर तीखे सवाल उठाए। इसके जवाब में सरकार ने स्थानीय अधिकारियों की ओर से की गई खामियों को स्वीकार किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।