राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने और उनकी आर्थिक भलाई के लिए काम न करने का आरोप लगाया। यह विधेयक एक दिन पहले ही लोकसभा में पारित हुआ है और अब राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया है। खड़गे ने इसे 'अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बुलडोजर नीति' करार देते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
वक्फ बिल: अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही सरकार: खड़गे
- देश
- |
- 5 Apr, 2025
राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। जानें खड़गे ने क्या क्या कहा।

लोकसभा में बिल पास होने का ज़िक्र करते हुए खड़गे ने कहा, '288 मत पक्ष में और 232 विरोध में आए। इसका मतलब है कि इस विधेयक में खामियां और कमियां हैं। सरकार इसे जबरदस्ती पारित करवा रही है। वक्फ का मतलब दान होता है, धन जमा करना नहीं। दान देने वाला मुस्लिम, हिंदू या ईसाई कोई भी हो सकता है। आप अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं।'