राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने और उनकी आर्थिक भलाई के लिए काम न करने का आरोप लगाया। यह विधेयक एक दिन पहले ही लोकसभा में पारित हुआ है और अब राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया है। खड़गे ने इसे 'अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बुलडोजर नीति' करार देते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।