राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने और उनकी आर्थिक भलाई के लिए काम न करने का आरोप लगाया। यह विधेयक एक दिन पहले ही लोकसभा में पारित हुआ है और अब राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया है। खड़गे ने इसे 'अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ बुलडोजर नीति' करार देते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
लोकसभा में बिल पास होने का ज़िक्र करते हुए खड़गे ने कहा, '288 मत पक्ष में और 232 विरोध में आए। इसका मतलब है कि इस विधेयक में खामियां और कमियां हैं। सरकार इसे जबरदस्ती पारित करवा रही है। वक्फ का मतलब दान होता है, धन जमा करना नहीं। दान देने वाला मुस्लिम, हिंदू या ईसाई कोई भी हो सकता है। आप अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं।'
वक्फ विधेयक पर राज्य सभा में मेरा भाषण —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 3, 2025
1.सभापतिजी, मैं आज #WaqfAmendmentBill, 2025 का पूर्ण विश्वास और स्पष्टता के साथ विरोध करने के लिए खड़ा हुआ हूं। यह कोई सामान्य कानून नहीं है- इस कानून को राजनीतिक फायदे के लिए हथियार बनाया जा रहा है।
2.यह बिल भारत के Diversity को… pic.twitter.com/fCs2Ognu4Q
खड़गे ने सरकार पर अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आपने पांच योजनाएं बंद कर दीं- मौलाना आजाद योजना, मुफ्त कोचिंग, छात्रों के लिए समर्थन, मदरसों में शिक्षा प्रदान करने की योजना- ये सब आपने खत्म कर दिया और दावा करते हैं कि आप महिलाओं, पसमांदा और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। कम से कम इन मुद्दों की समीक्षा तो करें।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति के प्रावधान पर भी आपत्ति जताई।
खड़गे ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, 'आप मुसलमानों को दबा नहीं सकते। इस विधेयक को वापस लें, इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं। हमने संविधान में भी कई संशोधन किए हैं। यह मुसलमानों के लिए अच्छा नहीं है, यह संविधान के खिलाफ है, यह समाज के लिए अच्छा नहीं है। आपको शांति और सद्भाव बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए, इसे बिगाड़ें नहीं।'
मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष के रुख को और सख्त कर दिया है। उन्होंने इसे न केवल अल्पसंख्यकों के खिलाफ, बल्कि संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताया।
अपनी राय बतायें