loader
मल्लिकार्जुन खड़गे

वक्फ विवाद पर खड़गे की बीजेपी को सीधी चुनौती- अनुराग ठाकुर इस्तीफा दें या...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने BJP सांसद अनुराग ठाकुर के उस आरोप का खंडन किया, जिसमें ठाकुर ने उन पर वक्फ की जमीन हड़पने का इल्जाम लगाया था। खड़गे ने फिल्म 'पुष्पा' के मशहूर डायलॉग "झुकूंगा नहीं" का सहारा लेते हुए कहा, "अगर BJP के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट जाऊँगा, लेकिन झुकूंगा नहीं। याद रखो, मैं डराने से डरने वाला नहीं हूँ।"

खड़गे का यह सिनेमाई जवाब तब आया, जब एक दिन पहले लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। ठाकुर ने दावा किया था कि खड़गे ने वक्फ की जमीन पर कब्जा किया है। इस आरोप का जवाब देते हुए खड़गे ने न केवल इसे निराधार बताया, बल्कि BJP से माफी की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोपों ने उनकी राजनीतिक छवि को "बड़ा धब्बा" लगा है। आप तो कहकर निकल गए, चाहे सबूत हो या नहीं। लेकिन आरोप तो लग गया न।

ताजा ख़बरें
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-"अगर अनुराग ठाकुर यह साबित कर दें कि मैंने या मेरे बच्चों ने वक्फ की एक भी जमीन पर कब्जा किया है, तो मैं इस्तीफा दे दूँगा। लेकिन अगर वे अपने आरोप साबित नहीं कर पाए, तो उन्हें संसद में बैठने का कोई हक नहीं है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।" खड़गे ने यह भी कहा, "मैं डरने वाला नहीं हूँ। मैं एक मजदूर का बेटा हूँ।"

गुरुवार को राज्यसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के आरोपों को "निराधार" करार दिया और सदन के नेता से इस पर स्पष्टीकरण माँगा। पार्टी ने ठाकुर से माफी की मांग की। खड़गे ने कहा, "BJP के लोग मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं उनके सामने नहीं झुकूंगा।" उनकी इस टिप्पणी ने सदन में तनाव को और बढ़ा दिया।

खड़गे ने अपने जवाब में आत्मविश्वास दिखाते हुए कहा कि वे किसी भी तरह के राजनीतिक हमले से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने अपनी जड़ों का हवाला देते हुए कहा कि एक मजदूर के बेटे के तौर पर उन्होंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है। खड़गे की इस प्रतिक्रिया ने न केवल उनके समर्थकों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी "पुष्पा स्टाइल" वाली टिप्पणी की खूब चर्चा हो रही है।

यह पूरा विवाद वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जिसे 2 अप्रैल को लोकसभा में 288-232 मतों से पारित किया गया था। यह बिल अब राज्यसभा में पेश किया गया है, जहाँ इसे कानून बनने के लिए बहुमत की जरूरत होगी। इस बिल का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया है और इसे "असंवैधानिक" और "मुस्लिम-विरोधी" करार दिया है। वहीं, सरकार का कहना है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाएगा।

देश से और खबरें

मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान न केवल BJP के आरोपों का जवाब है, बल्कि यह विपक्ष की उस रणनीति को भी दर्शाता है, जिसमें वे वक्फ बिल के खिलाफ अपनी आवाज को और मजबूत करना चाहते हैं। अब यह देखना होगा कि राज्यसभा में इस बिल का क्या भविष्य होता है और क्या खड़गे के इस तीखे पलटवार का कोई असर BJP पर पड़ता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें