सीपीआई(एम) के अंतरिम समन्वयक और पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने कहा है कि केवल वामपंथी ताक़तें ही हिंदुत्व के नव-फासीवाद का प्रभावी ढंग से मुक़ाबला कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए वैचारिक दृढ़ता और साहस केवल वामपंथ के पास है। उन्होंने कहा कि यह वामपंथ ही है जो साम्राज्यवादी मंसूबों के ख़िलाफ़ लड़ाई का नेतृत्व कर सकता है।