क्या नीतीश कुमार वक्फ बिल पर समर्थन देकर फँस गए हैं? वक्फ संशोधन विधेयक को संसद में समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश पर तीखा हमला बोला है। राजद ने सोशल मीडिया पर नीतीश की एक फोटोशॉप की गई तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पारंपरिक वर्दी सफेद शर्ट और खाकी शॉर्ट्स में दिखाया गया है।
वक्फ बिल समर्थन पर राजद ने नीतीश को बताया 'संघी अवतार', 'चीटीश कुमार'
- बिहार
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 Apr, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन को लेकर राजद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पार्टी ने उन्हें 'संघी अवतार' और 'चीटीश कुमार' कहकर संबोधित किया। जानें राजनीतिक तकरार के पीछे की पूरी कहानी।

यह हमला नीतीश की सेक्युलर छवि पर सवाल उठाने और उनके वक्फ बिल समर्थन को बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे से जोड़ने की कोशिश है। आरजेडी ने इसको लेकर एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर साझा करते हुए इसका कैप्शन दिया, 'आरएसएस सर्टिफाइड मुख्यमंत्री चीटीश कुमार'।
RSS सर्टिफ़ाइड मुख्यमंत्री चीटीश कुमार!#waqf #WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/RscPaClA7d
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 4, 2025