बिहार के जहानाबाद जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया है। महाराष्ट्र के पुणे के एक स्क्रैप कारोबारी का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई और शव को जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 के किनारे फेंक दिया गया। इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं।
प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के रहने वाले कबाड़ी व्यवसायी (नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया) को साइबर अपराधियों ने पटना हवाई अड्डे के पास से अगवा किया था। अपहरण के बाद बदमाशों ने व्यवसायी को नालंदा जिले के हिलसा क्षेत्र में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, शव को छिपाने के लिए अपराधियों ने इसे जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र में एनएच 33 के किनारे फेंक दिया। सोमवार देर रात (14 अप्रैल 2025) स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी।