आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के हवाले से आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अब तक के कार्यकाल में बिहार में 60 हजार हत्याएं हुईं। बिहार के अखबारों ने यह खबर या तो गायब कर दी या संख्या को नहीं छापा। वरिष्ठ पत्रकार समी अहमद की रिपोर्टः
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी राज्य की कानून व्यवस्था से खुश नहीं हैं। उन्होंने अपनी भतीजी पर हमले के बाद कहा कि अगर ये हमला उन पर हुआ होता तो कुछ हमलावरों को वो गोली मार देते।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश किस आधार पर वोट माँगेंगे? वह पंद्रह साल से सत्ता में हैं। वह बिहार को क्या स्वर्ग बना पाये? कैसी रही नीतीश सरकार की क़ानून-व्यवस्था?