लैटरल एंट्री के मुद्दे पर एनडीए में इसके खिलाफ कम से कम दो दलों जेडीयू और एलजेपी (रामविलास पासवान) ने जबरदस्त ऐतराज जताया है, जबकि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने इसका समर्थन कर दिया है। विपक्ष में कांग्रेस और सपा ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी दो दिन से लगातार इस पर ट्वीट कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आंदोलन की धमकी दी है। बसपा प्रमुख ने कमजोर आवाज में इसका विरोध किया है।