झारखंड में एनडीए की हार की वजह क्या रही? इस पर मंथन एनडीए के आलाकमान भले ही फुर्सत में करे, लेकिन राज्य में गठबंधन के दल एक दूसरे पर उंगलियाँ उठा रहे हैं। एनडीए की हार के लिए जेडीयू ने तो सीधे तौर पर बीजेपी की रणनीति को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया है। बीजेपी ने हार का ठीकरा आजसू पर फोड़ दिया है।
झारखंड में एनडीए कैसे हारा? जानें एक-दूसरे पर क्या लगा रहे आरोप
- झारखंड
- |
- 29 Nov, 2024
झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से हार के लिए एनडीए में जेडीयू, बीजेपी और आजसू एक-दूसरे को ज़िम्मेदार क्यों ठहरा रहे हैं?

एनडीए दलों ने हार की ज़िम्मेदारी एक-दूसरे पर डालने के लिए क्या तर्क दिए हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा है। भाजपा को भरोसा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गजों को चुनाव प्रचार में उतारने के बाद वह चुनाव जीत जाएगी। लेकिन यह तब हैरान रह गयी जब 81 सदस्यीय विधानसभा में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 56 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को केवल 24 सीटें मिलीं। भाजपा की अपनी सीटें 2019 में 25 से घटकर अब 21 हो गईं।