झारखंड में इंडिया गठबंधन ने रुझानों में बहुमत पा लिया है। इस साल की शुरुआत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद निराश हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शानदार प्रदर्शन रहा। एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को धता बताते हुए सोरेन का जेएमएम तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल वाले इंडिया ब्लॉक ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। जेएमएम ने जहाँ मंईयां योजना को अपना हथियार बनाया वहीं बीजेपी ने अपना पूरा ध्यान 'बांग्लादेशी घुसपैठिए' मुद्दे पर रखा।