loader

अडानी घूसकांडः करार के बावजूद आंध्र प्रदेश को अभी तक बिजली सप्लाई नहीं

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने अपने सोलर पावर प्रोजेक्ट से आंध्र प्रदेश को कोई बिजली की आपूर्ति नहीं की है। यह बिजली आपूर्ति और आंध्र प्रदेश से करार का मामला  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप में शामिल है। अमेरिकी अभियोग में आंध्र प्रदेश के अफसरों को रिश्वत देकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का आरोप है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 से शुरू होने वाली 3,000 मेगावाट बिजली प्रदान करने वाली यह परियोजना अपनी समय सीमा के दो महीने बाद भी राज्य के लिए निष्क्रिय बनी हुई है। यानी उसने अभी तक बिजली सप्लाई नहीं की है।

अडानी ग्रीन के संशोधित कार्यक्रम से संकेत मिलता है कि आंध्र प्रदेश को अप्रैल 2025 तक केवल 1,000 मेगावॉट बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी, और अधिक देरी के साथ अतिरिक्त 1,000 मेगावॉट की समयसीमा जनवरी 2026 तक बढ़ जाएगी। यह सितंबर 2025 तक 6,000 मेगावॉट के वादे से कम है, जिससे यह घटकर मात्र 2,000 मेगावॉट रह गई है।

ताजा ख़बरें

महंगी बिजली बेच रहे अडानी

रिपोर्ट के मुताबिक देरी के बावजूद, एजीईएल उसी परियोजना से बिजली एक्सचेंजों पर महंगी बिजली बेच रहा है। वो औसतन 3.5 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर बेच रहा है - जो सोलर के साथ उसके बिजली खरीद समझौते (पीपीए) में सहमत 2.42 रुपये प्रति यूनिट से 40 फीसदी अधिक है। यानी बिजली खरीद समझौते में 2.42 पैसे प्रति यूनिट कीमत रखी गई थी। भारतीय ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की रेटिंग रिपोर्ट के अनुसार, परियोजना ने मार्च 2024 से 25 मेगावॉट उत्पादन  चालू कर दिया है, जिससे उम्मीद से अधिक दर पर राजस्व आ रहा है।

एजीईएल ने देरी का कारण अधूरा ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचा बताया है। सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) ने अभी तक आवश्यक ट्रांसमिशन सिस्टम को पूरी तरह से चालू नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि SECI के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अप्रैल 2025 तक 1,000 मेगावॉट की ट्रांसमिशन क्षमता होने की उम्मीद है, अतिरिक्त 1,000 मेगावॉट की क्षमता जनवरी 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। यानी अडानी बिजली सप्लाई में देरी की वजह मोदी सरकार के सिस्टम को ही बता दिया है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में एजीईएल के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि परियोजना की तय पूर्णता तिथियों को ट्रांसमिशन तैयारी के साथ अब एडजस्ट किया गया है, और ट्रांसमिशन का बुनियादी ढांचा तैयार होने के बाद कंपनी पीपीए दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह पूरा मामला अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों के बीच आया है। जिसमें अडानी समूह पर निवेशकों को गुमराह करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जनता को पिछले सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी प्रशासन से जुड़ी किसी भी अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एक पावर ट्रांसमिशन विशेषज्ञ ने कहा कि कनेक्टिविटी मौजूद होने पर भी, जरूरी नहीं कि पावर सप्लाई मिले। यह पूरी आपूर्ति प्रक्रिया ही जटिल है। इससे कंपनियों को SECI के दिशानिर्देशों के तहत एक्सचेंजों पर बिजली बेचने की अनुमति मिल जाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एजीईएल ने पुष्टि की है कि पूर्ण निकासी बुनियादी ढांचे की प्रतीक्षा करते हुए, उसे पीपीए प्रावधानों के तहत ग्रिड को सरप्लस बिजली बेचने की अनुमति है।

कंपनी ने कहा कि ट्रांसमिशन की तैयारी पूरी हो जाने के बाद वह अनुबंधित बिजली की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें