महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे पर लगातार सवाल क्यों उठ रहे हैं? वोटिंग आंकड़ों में विसंगति आने के बाद अब चुनाव से पहले वोटरों के आँकड़ों पर भी गंभीर संदेह जताया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस ने तो शुक्रवार को नये सिरे से चुनाव आयोग से शिकायत की है।
महाराष्ट्र चुनाव पर सवाल क्यों? जानें 5 माह में 47 लाख वोट जुड़ने का राज!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Nov, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आख़िर ऐसे कैसे हो गए कि नतीजे 'अविश्वसनीय' जैसे आ गए? आख़िर चुनाव से पहले किसी को ऐसी हवा भी क्यों नहीं लगी? जानिए, चुनाव पर क्यों सवाल खड़े हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को संबोधित एक पत्र को साझा करते हुए लिखा है, 'नाना पटोले, मुकुल वासनिक और रमेश चेन्निथला द्वारा चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने गंभीर मुद्दे उठाए हैं जिन पर सार्वजनिक रूप से चर्चा हो रही है। उन्होंने प्रासंगिक साक्ष्य पेश करने और निर्वाचन क्षेत्रवार मुद्दे उठाने के लिए चुनाव आयोग से व्यक्तिगत सुनवाई की मांग की है।' इसमें चुनाव से पहले पाँच महीनों में लाखों वोटर जोड़े जाने जैसे मुद्दों को उठाया गया है और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए हैं।