loader

महाराष्ट्र चुनाव पर सवाल क्यों? जानें 5 माह में 47 लाख वोट जुड़ने का राज!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे पर लगातार सवाल क्यों उठ रहे हैं? वोटिंग आंकड़ों में विसंगति आने के बाद अब चुनाव से पहले वोटरों के आँकड़ों पर भी गंभीर संदेह जताया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस ने तो शुक्रवार को नये सिरे से चुनाव आयोग से शिकायत की है। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को संबोधित एक पत्र को साझा करते हुए लिखा है, 'नाना पटोले, मुकुल वासनिक और रमेश चेन्निथला द्वारा चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने गंभीर मुद्दे उठाए हैं जिन पर सार्वजनिक रूप से चर्चा हो रही है। उन्होंने प्रासंगिक साक्ष्य पेश करने और निर्वाचन क्षेत्रवार मुद्दे उठाने के लिए चुनाव आयोग से व्यक्तिगत सुनवाई की मांग की है।' इसमें चुनाव से पहले पाँच महीनों में लाखों वोटर जोड़े जाने जैसे मुद्दों को उठाया गया है और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए हैं।

इससे एक दिन पहले कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने भी आँकड़े सामने रख महायुति की जीत पर सवालिया निशान लगाए। कांग्रेस के प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने महाराष्ट्र चुनाव को एक 'पहेली' के रूप में पेश किया और चुनावी आँकड़ों में विसंगतियाँ बताईं।

उन्होंने कहा है, '19 अक्टूबर, 2024 को एमवीए गठबंधन दलों ने भारत के चुनाव आयोग को लिखा था कि भाजपा बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में धोखाधड़ी कर रही है, जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एमवीए समर्थकों के 10,000 वोटों को हटाना शामिल है। यह भी बताया गया कि भाजपा अपने द्वारा काटे जा रहे 10,000 नामों को छिपाने के लिए 10,000 फर्जी मतदाताओं को जोड़ रही है।'

ताज़ा ख़बरें
उन्होंने कहा, 'यह संदेह था कि लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची से हटाए गए एमवीए समर्थकों के नामों की कुल संख्या राज्य में लगभग 30 लाख हो सकती है।' इसी आँकड़े के हवाले से सप्पल ने पूछा है, 'लोकसभा से विधानसभा चुनावों तक एमवीए की तीन मुख्य पार्टियों के वोटों में 32.8 लाख की कमी आई! क्या यह महज संयोग है?'
चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सप्पल ने एक और तथ्य रखा है। उन्होंने कहा कि एमवीए ने चुनाव आयोग को यह भी बताया था कि भाजपा भी फर्जी तरीक़े से सूची में नए नाम जोड़ रही है।

सप्पल ने कहा है, 'लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पांच महीनों में महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या में 47 लाख की वृद्धि हुई! जबकि, 2019 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव तक पांच साल में महाराष्ट्र में केवल 37 लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है।'

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा गठबंधन की तीन मुख्य पार्टियों के वोटों में विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के मुकाबले 67.7 लाख की वृद्धि हुई है। उन्होंने पूछा कि क्या 47 लाख नए मतदाताओं ने भाजपा के वोटों की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया?

कांग्रेस प्रवक्ता ने एक और तथ्य रखा है कि महिलाओं को लाड़की बहना योजना के तहत 1500 रुपये प्रति माह दिए जाने को भाजपा गठबंधन की जीत का प्रमुख कारक माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन सर्वेक्षणों ने महायुति के लिए 2-3% प्रभाव की भविष्यवाणी की थी।

उन्होंने आगे कहा, '3% की वृद्धि का मतलब है कि विधानसभा चुनाव में डाले गए 640 लाख वोटों में से लगभग 20 लाख वोट। यदि महायुति की 67.7 लाख वोटों की बढ़त में से 47 लाख नए मतदाताओं को हटा दिया जाए, तो बढ़त 20.7 लाख रह जाती है! अद्भुत संयोग?'

उन्होंने एक तथ्य एनसीपी के अजित पवार को लेकर भी रखा है और कहा है, 

एनसीपी, अजित पवार को 58.1 लाख वोट मिले और उन्होंने 41 सीटें जीतीं। एनसीपी, शरद पवार को 72.8 लाख वोट मिले और उन्होंने 10 सीटें जीतीं! मजे की बात यह है कि एनसीपी के दोनों गुट 39 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, जिनमें से अजित पवार की पार्टी ने 33 सीटें जीतीं! क्या यह सटीक, रोबोटिक सर्जरी सामान्य रूप से संभव है?


गुरदीप सप्पल, कांग्रेस प्रवक्ता

उन्होंने एक और तथ्य रखा है, 'कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) द्वारा लोकसभा से विधानसभा तक खोए गए वोटों की कुल संख्या 47.1 लाख है। नए मतदाता 47 लाख जुड़े!' 

योगेंद्र यादव ने भी उठाए सवाल

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ने भी हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे सिर्फ हैरान वाले नहीं, बल्कि चुनावी इतिहास के परंपरागत पैटर्न को तोड़ने वाले हैं, सामन्य हैरानी की सीमा के परे हैं।'

congress raises question on voter turnout change and voter list - Satya Hindi

उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सवाल उठाया है कि यह जनता का फैसला है या कोई चुनावी ‘गुगली’? उन्होंने कहा है, "चुनावों के ये 4 तथ्य कई बड़े सवाल खड़े करते हैं:

  • सिर्फ 5 महीनों में महायुति ने -1% से +14% तक पहुंचकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल कर लिया।
  • महाराष्ट्र के 6 क्षेत्रों में अलग-अलग वोटिंग ट्रेंड पहली बार गायब हो गया।
  • बीजेपी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में समान प्रदर्शन किया, जो चुनावी इतिहास में नया है।
  • लोकसभा में हारने वाली पार्टी का विधानसभा में प्रचंड जीतना चुनावी इतिहास में ‘असामान्य’ है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें