कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई, के बाद सरकार ने गुरुवार (23 अप्रैल) को शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे भयानक आतंकी घटना है, जिसने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से तीखी प्रतिक्रिया उकसाई है। शीर्ष मंत्रियों, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं, ने "कड़ी कार्रवाई" का वादा किया है और कहा है कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को "बख्शा नहीं जाएगा"। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी को करना चाहिए। कांग्रेस ने 22 अप्रैल को ही सर्वदलीय बैठक की मांग की थी।
पहलगाम हमले पर आज शाम सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने कहा पीएम अध्यक्षता करें
- देश
- |
- |
- 24 Apr, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 23 अप्रैल को शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी, अमित शाह ने "कड़ी कार्रवाई" की कसम खाई। ऐसे में विपक्ष का क्या रुख रहेगा, यह जानना महत्वपूर्ण होगा।
