प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में कहा कि भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें पकड़ेगा और दंडित करेगा। हमारा मनोबल न टूटा है, न कभी टूटेगा। मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी की निर्मम हत्या के दो दिन बाद बिहार से कड़ा संदेश दिया। रैली में भाषण शुरू करने से पहले मोदी ने दो मिनट का मौन भी रखवाया। बिहार में इसी साल अक्टूबर में चुनाव हैं। बिहार में मोदी का यह दौरा चुनावी न होते हुए भी चुनाव से जोड़ा कर देखा जा रहा है। मोदी का भाषण अभी जारी है। यह खबर उनके भाषण के साथ अपडेट होगी।