जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर कड़ा किया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे जम्मू-कश्मीर, ख़ासकर दक्षिण कश्मीर में 1500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें ओवर ग्राउंड वर्कर्स यानी आतंकियों को रसद व आश्रय जैसी सहायता देने वाले और आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोग शामिल हैं। दक्षिण कश्मीर में 250 से अधिक ओवर ग्राउंड वर्कर्स हिरासत में हैं।
यह हिरासत अभियान आतंकी नेटवर्क को तोड़ने और भविष्य के हमलों को रोकने की रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में हिरासत में लिए जाने से स्थानीय लोगों में डर और असंतोष का भी माहौल बना है, जो पहले से ही अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तनावग्रस्त हैं।